ये धरा आसमाँ, सब हैं तेरे गवाह
ऐ मसीह, ऐ मसीह, अनोखी तेरी दासताँ
ये धरा आसमाँ, सब हैं तेरे गवाह
ऐ मसीह, ऐ मसीह, अनोखी तेरी दासताँ
ये धरा आसमाँ...
मेरा रोम रोम है तेरा ऋणी,
तू मेरा चरवाहा, है मुझको क्या घटी
तूने जो कुछ गवाँया यहाँ
वो कहाँ तुझे चुकाया गया
ये मेरा दिल, मेरी जान
मेरा तन मेरा मन
मेरे यीशु की स्तुति करे
ये मेरा दिल मेरी जान
मेरा तन मेरा मन
मेरे यीशु की स्तुति करे
ये धरा आसमाँ...
सोचो कितना प्यार करता है हमें
पूछो कितना प्यार करता है हमें
अपने होटों से वो कुछ ना बोलेगा
तुमको देखके यूँ मुस्कुरायेगा
अपनी बाहें फैला के
उसने जान अपनी दी
और कहा मुझको इतना प्यार है
अपनी बाहें फैला के
क्रूस पे जान उसने दी
और कहा मुझको इतना प्यार है
ये धरा आसमाँ...
तू दया कि इक मिसाल है प्रभु
कम से कम मैं तेरा साया बन सकूँ
तू प्यार और क्षमा का सागर प्रभु
मैं तेरे सागर की बूंद बन सकूँ
ये है मेरी दुआ
ये है मेरी आरजू
ये मेरी कामना है हर दम प्रभु
ये है मेरी दुआ
ये है मेरी आरजू
ये मेरी कामना हर दम प्रभु
ये धरा आसमाँ
लाखों के दिलों में प्रेम तू जगा
बन के चरवाहा तू मुझको चला
सबके होटों पे स्तुति गीत सजा
मेरे यीशु है तू कितना भला
तू मुझको ले चल खुदा
तेरी राहों पे सदा
मुझसे महिमा तेरी हो सर्वदा
तू मुझको ले चल खुदा
तेरी राहों पे सदा
मुझसे महिमा तेरी हो सर्वदा
ये धरा आसमा...